दिल्ली सरकार का राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
X
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दिल्ली की आप सरकार ने संपूर्ण लॉक डाउन लगाने की तैयारी की है, कारण, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदुषण की वजह से दिल्ली सरकार ऐसा कदम उठाने जा रही है, और इसके लिए दिल्ली सरक़ार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर दी, जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने बताया कि वह वायु प्रदुषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में कम्पलीट लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है.
बता दे कि दिल्ली सरकार प्रदुषण की समस्या से निपटने के लिए शनिवार के दिन एक हफ्ते के लिए 'स्कूल को बंद करने,कंसट्रक्शन साइट की गतिविधियों पर रोक, सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी को घर से काम करने समेत कई अन्य घोषणा की थी।
दिल्ली में सोमवार के दिन सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 दर्ज किया गया है, बता दे कि वायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य से 50 के बिच अच्छी हवा मानी जाती है और वही 51 और 100 संतोषजनक और 101 और 200 के बिच मध्यम और 301 और 400 के बिच ख़राब माना जाता है, इसके अलावा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.