Home > News Window > दिल्ली मे कोरोना के कहर के चलते सभी प्राइवेट कंपनी बंद करने का निर्णय ,सिर्फ वर्क फ्रॉम होम होगा काम
दिल्ली मे कोरोना के कहर के चलते सभी प्राइवेट कंपनी बंद करने का निर्णय ,सिर्फ वर्क फ्रॉम होम होगा काम
Max Maharashtra Hindi | 11 Jan 2022 2:59 PM IST
X
X
मुंबई : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संकट के चलते अब और भी कड़ा निर्णय ले लिए गया है अब दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने का आदेश आया है बंद यानी की पूरी तरह बंद सिर्फ वर्क फ्रॉम होम किया जा सकेगा . (DDMA) दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ये निर्णय लिया है
वैसे तो ५० फीसदी सभी कंपनियों में स्टाफ की अनुमति दी गयी थी लेकिन अब सिर्फ वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया गया है सिर्फ नियम कंपनियों पर ही नहीं बल्कि रेस्टोरेंट बार पर भी लगाए गए है. अब सिर्फ होटलो से पार्सल लिया जा सकेगा या फिर ऑनलाइन मंगवाया जा सकता है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया था अब पर शहर की भीड़ को काम करने के लिए ये निर्णय लिया गया है.
Updated : 11 Jan 2022 2:59 PM IST
Tags: ddma DELHI covid19 kejriwal goverment
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire