Home > News Window > महाराष्ट्र मे लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज मंत्रिमंडल की बैठक मे होगा फैसला

महाराष्ट्र मे लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज मंत्रिमंडल की बैठक मे होगा फैसला

महाराष्ट्र मे लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज मंत्रिमंडल की बैठक मे होगा फैसला
X

मुंबई: महाराष्ट्र के कोरोना के आंकड़ों को रोकने के लिए एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। आज राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक है और बैठक में उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर निर्णय लिया जाएगा।

महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर 3.30 बजे मंत्रालय में बुलाई गई है 15 मई को लॉकदोन खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र के अलावा, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

विशेष रूप से, मुंबई, पुणे, नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद और सोलापुर में रोगियों की संख्या पिछले महीने की तुलना में कम है लेकिन ग्रामीण महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या बढ़ रही है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सामने सबसे बड़ा संकट अब ग्रामीण इलाकों मे बढ़ रहे कोरोना के रोगियों की संख्या काम करना है ।

साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों वैक्सीन देना है या नहीं इसका भी निर्णय लेना चाहिए आज कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों के इस विषय पर भी निर्णय लिया जाएगा।

Updated : 12 May 2021 6:55 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top