Home > News Window > पुण्यतिथि:मधुबाला से बेइंतहा प्यार करता था मुंबई का यह 'डॉन'

पुण्यतिथि:मधुबाला से बेइंतहा प्यार करता था मुंबई का यह 'डॉन'

पुण्यतिथि:मधुबाला से बेइंतहा प्यार करता था मुंबई का यह डॉन
X

मुंबई। एक्ट्रेस मधुबाला की बुधवार को पुण्यतिथि है. मधुबाला का जादू आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है। मधुबाला 36 साल की उम्र में इस दुनिया से रुखसत हो गई थीं. 23 फरवरी 1969 को दिल की बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया था. आशिक तो बाकी हीरोइनों के भी हैं। पर मधुबाला का एक आशिक बाकियों से अलग था। कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन को मधुबाला से मोहब्बत हो गई थी.मधुबाला पर जान छिड़कता था. वह मधुबाला को किसी भी कीमत पर पाना चाहता था और इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार था. यह डॉन बंबई का नामी डॉन हाजी मस्तान था. वह मधुबाला से शादी के सपने भी देखता था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच दोस्ती भी थी. पर डॉन कभी भी मधुबाला से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया. डॉन के प्यार का इजहार करने से पहले ही मधुबाला इस दुनिया से रुखसत हो गई थीं. मधुबाला की मौत से हाजी मस्तान को काफी धक्का लगा था. मधुबाला के लिए उनका प्यार कभी खत्म नहीं हुआ. हाजी पहले से शादीशुदा था, कहते हैं हाजी मस्तान ने कभी किसी पर गोली नहीं चलाई, पर अपने अंदाज से उसने मुंबई पर रसूख कायम रखा था।




Updated : 23 Feb 2021 10:45 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top