Home > News Window > क्रिकेट भी बनेगा ओलंपिक का हिस्सा, ICC ने कसी कमर

क्रिकेट भी बनेगा ओलंपिक का हिस्सा, ICC ने कसी कमर

क्रिकेट भी बनेगा ओलंपिक का हिस्सा, ICC ने कसी कमर
X

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल कराने को लेकर कहा है। ICC ने कहा है कि वो अपनी ओर से कोशिश करेंगे की क्रिकेट भी ओलंपिक में शामिल किया जाए।

आईसीसी ने इस कदम पर ज़ोर देने की बात रखी है।

आईसीसी ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि उसका लक्ष्य क्रिकेट को 2028 के लॉस एंजेलेस ओलंपिक में शामिल कराना है। अगर ऐसा होता है तो 128 साल का इंतज़ार 2028 में पूरा हो सकता है।

इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को जगह दी गई थी। लेकिन उसके बाद से ऐसा कभी नहीं हो सका।

गौरतलब है 2022 के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को जगह दी गई है।

आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बर्कले ने बताया है कि क्रिकेट की दुनिया इस कोशिश को लेकर एकजुट है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही क्रिकेट भी ओलंपिक का एक हिस्सा बनेगा।

आईसीसी ने इस कोशिश के लिए एक वर्किंग ग्रुप का भी गठन किया है।

ग्रेग बर्कले ने आगे कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के एक अरब से भी ज़्यादा फ़ैन हैं। इनमें से तकरीबन 90 प्रतिशत क्रिकेट को ओलंपिक में देखना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि ख़ास तौर से दक्षिण एशिया में क्रिकेट के फ़ैन्स बहुत अधिक हैं और तीन करोड़ से ज़्यादा क्रिकेट फ़ैन्स अमेरिका के हैं।

ग्रेग बर्कले ने कहा कि इन फ़ैन्स के लिए अपने पसंदीदा क्रिकेटर को ओलंपिक की प्रतिस्पर्धा करते देखना काफ़ी ख़ास होगा।

Updated : 11 Aug 2021 8:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top