Home > News Window > महाराष्ट्र में lockdown लगाने पर MVA में दरार?सीएम के आदेश पर राकांपा का अड़ंगा

महाराष्ट्र में lockdown लगाने पर MVA में दरार?सीएम के आदेश पर राकांपा का अड़ंगा

महाराष्ट्र में lockdown लगाने पर MVA में दरार?सीएम के आदेश पर राकांपा का अड़ंगा
X

फाइल photo

मुंबई। कोविड टास्क फोर्स ने कोरोना पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन की सिफारिश की है, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने तैयारी के निर्देश दिए हैं। उद्धव के इस आदेश पर सरकार का सहयोगी दल एनसीपी सहमत नहीं है। कैबिनेट मंत्री एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से अन्य विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उन्होंने प्रशासन से लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है, पर इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन अपरिहार्य है। अगर लोग नियमों का पालन करते हैं तो फिर इससे बचा भी जा सकता है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ऐसी योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे अर्थव्यवस्था कम से कम प्रभावित हो। सीएम के साथ हुई बैठक में राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा कि आने वाले दिनों में बिस्तरों की संख्या, ऑक्सीजन आपूर्ति और वेंटिलेटर पर भारी दबाव होगा और अगर मामलों की संख्या बढ़ती है तो इनकी कमी का सामना भी करना पड़ सकता है।

मार्च में आए करीब 6 लाख केस, 2 हजार से ज्यादा मौतें

इस साल मार्च का महीना राज्य के लिए सबसे घातक साबित हुआ है। राज्य में 1 से 29 मार्च के बीच ही कोरोना वायरस के करीब 6 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र में 1 से 29 मार्च के बीच कोरोना वायरस के 5 लाख 90 हजार 448 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इससे पहले बीते साल सितंबर में 5 लाख 93 हजार 192 नए मामले आए थे। साल 2021 की शुरुआत में महाराष्ट्र में कोरोना के मामले पिछले तीन महीनों की तुलना में तेजी से घट रहे थे। लेकिन इस महीने आए नए मामलों ने बीते चार महीनों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नवंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच राज्य में कोरोना के 4 लाख 87 हजार 519 नए मामले आए थे। सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 31 हजार 643 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 102 मौतें हुईं। इससे एक दिन पहले यानी रविवार को राज्य में रिकॉर्ड 40 हजार 414 नए केस आए थे। फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के कुल 27 लाख 45 हजार 518 मामले आ चुके हैं और 54 हजार 283 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। 17 मार्च के बाद से अब तक महाराष्ट्र में हर दिन 20 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं। इस महीने राज्य में कोरोना की वजह से 2 हजार 129 मौतें भी हुई हैं। राज्य की बनाई टास्क फोर्ट के सदस्य डॉक्टर राहुल पंडित के मुताबिक, फिलहाल महाराष्ट्र में यह आंकड़ा बढ़ेगा क्योंकि टेस्ट भी बढ़ा दिए गए हैं।

Updated : 30 March 2021 6:56 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top