Home > News Window > Covidshild वैक्सीन का हो सकता है इमरजेंसी उपयोग, सीरम करेगा अप्लाई

Covidshild वैक्सीन का हो सकता है इमरजेंसी उपयोग, सीरम करेगा अप्लाई

Covidshild वैक्सीन का हो सकता है इमरजेंसी उपयोग, सीरम करेगा अप्लाई
X

पुणे। सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से तैयार की जा रही कोविशील्ड वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया अगले दो सप्ताह में कोविशील्ड वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अल्पाई कर सकती है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला ने कहा कि देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन आएगी, अब इसमें देरी की संभावना नहीं है। आदर पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के ट्रायल में नतीजे अच्छे आ रहे हैं। पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत के लिए जल्द ही आवेदन दिया जाएगा। इसका मतलब है कि वैक्सीन निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है।

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने साफ किया है वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक भी केस को अस्पताल में भर्ती करने की स्थिति नहीं आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीरम इंस्टिट्यूट के दौरे पर पूनावाला ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ वैक्सीन को लेकर शनिवार को विस्तृत चर्चा हुई। आदर पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट ने पुणे में सबसे बड़ा संयंत्र बनाया है और मंडरी में नया कैंपस बनाया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उन तीन शहरों का दौरा किया, जहां कोरोना वैक्सीन तैयार की जा रही है या इसका ट्रायल चल रहा है। पीएम मोदी हैदराबाद का दौरा करने के बाद अब पुणे पहुंचे और सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही तैयारियों को जायजा लेंगे। उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला और अन्य अधिकारियों के साथ वैक्सीन को लेकर लंबी चर्चा की।

Updated : 29 Nov 2020 9:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top