Covid Vaccine: 1 जनवरी 1977 से पहले पैदा होने वाले लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन
X
नई दिल्ली. कोरोना वारयस की दूसरी लहर से हालात खराब होते जा रहे हैं. दूसरी ओर कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसके तहत 1 अप्रैल 2021 से 45 साल या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिस व्यक्ति का जन्म 1 जनवरी, 1977 से पहले हुआ है, तो वह टीका लगवाने के योग्य है. अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के को-मॉर्बिडिटी के क्राइटेरिया में आने वाले लोगों को ही वैक्सीन लग रही है. 60 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लग रही है.
1 अप्रैल 2021 से 45 साल या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. व्यक्ति का जन्म 1 जनवरी, 1977 से पहले हुआ है, तो वह टीका लगवाने के योग्य है. अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लग तो रहा है, मगर उन्हें ही जिन्हें को-मॉर्बिडिटी के क्राइटेरिया में आते हैं. इसके अलावा 60 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लग रही है.
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए. 5 फरवरी से शुरू हुए दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया. 1 मार्च से तीसरे चरण की शुरुआत हुई थी, इसमें आमजन का टीकाकरण किया गया. इसमें 60 साल से अधिक उम्र वालों और 45 से 60 साल के बीच के बीमारियों से ग्रस्त लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, 1 अप्रैल से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू किया जाएगा।