COVID UPDATE : सभी राज्यों के गर्वनर संग आज PM मोदी करेंगे बैठक
X
मुंबई : देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण और दूसरी लहर की चिंताजनक रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी की आज सभी राज्यों के राज्यपालों के साथ बैठक के करेंगे. इतना ही नहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु भी इस बैठक में शामिल होंगे. सभी राज्यों के गवर्नर के साथ प्रधानमंत्री की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.
महाराष्ट्र के बाद कई अन्य राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है. तकरीबन सभी बड़े राज्यों में इस बार कोरोना मामले पहले आउटब्रेक के पीक लेवल को पार कर चुके हैं. बता दें कि इस पहले 8 अप्रैल को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी.
उसी दिन पीएम मोदी ने सभी राज्यों के गवर्नर को भी कोरोना के खिलाफ मुहिम में शामिल करने की बात कही थी. पीएम मोदी ने कहा था कि 'मुख्यमंत्रियों पर कोरोना के बढ़ते मामलों का दबाव है, इसलिए राज्यपालों को भी कोरोना के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों में शामिल होना चाहिए.
महाराष्ट्र में सख्त प्रतिबंधों की घोषणा
तो वहीं, सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में आज रात से 15 दिनों के 'ब्रेक द चेन' मुहिम का ऐलान किया गया है, जिसके तहत राज्यों में 15 दिनों का सख्त कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि 'केवल जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. 14 अप्रैल से 15 दिन के लिए रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी.'