Home > News Window > Covid Update: 24 घंटे में मिले 1.85 लाख पॉजिटिव और 1026 मरीजों की मौत

Covid Update: 24 घंटे में मिले 1.85 लाख पॉजिटिव और 1026 मरीजों की मौत

Covid Update: 24 घंटे में मिले 1.85 लाख  पॉजिटिव और 1026 मरीजों की मौत
X

मुंबई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पहली बार देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 1 लाख 85 हजार 104 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही 82 हजार 231 ठीक हुए और 1026 की मौत हो गई.

पिछले तीन दिनों में ही देश में नए मरीजों की संख्या करीब 5 लाख का आंकड़ा पार कर गई. देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार 731 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

महामारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख 72 हजार 114 हो गई है. अब तक 1 करोड़ 23 लाख 32 हजार 636 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13 लाख 60 हजार 330 हो गई है.

खबरों की मानें तो टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को कोरोना के टिकें 25 लाख से ज्यादा खुराकें दी गयीं. इसके साथ ही देश में अब तक दिए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 11 करोड़ 10 लाख 33 हजार 925 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि 'टीका उत्सव के पहले तीन दिन एक करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 'अब तक कुल 13 करोड़ 10 लाख 90 हजार 370 वैक्सीन राज्यों को दी गई है. इसमें वेस्टेज समेत 11 करोड़ 43 लाख 69 हजार 677 वैक्सीन यूज किए जा चुके हैं. राज्यों के कोटे में अभी 1 करोड़ 67 लाख 20 हजार 693 वैक्सीन उपलब्ध है.

Updated : 14 April 2021 12:46 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top