Home > News Window > देश का पहला #Drive_In_Vaccination_Center खुला , किसे मिलेगा लाभ जानिए

देश का पहला #Drive_In_Vaccination_Center खुला , किसे मिलेगा लाभ जानिए

देश का पहला  #Drive_In_Vaccination_Center खुला , किसे मिलेगा लाभ जानिए
X

मुंबई : देश का पहला #Drive_In_Vaccination_Center दक्षिण मध्य मुंबई के सांसद राहुल शेवाले के हाथों मुंबई में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए दादर के कोहिनूर स्क्वायर टॉवर की पार्किंग में शुरू किया गया है। जो लोग अपने घरो से वैक्सीन सेंटर नहीं जा सकते जो लोग शारीरिक कमजोर है ऐसे लोगो को कार के माध्यम से लाया जायेगा और उनका वैक्सीन किया जायेगा इस सेंटर में प्रतिदिन लगभग 250 वाहनों के नागरिको का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही 7 अन्य केंद्रों पर भी शुरुवात कर प्रतिदिन 4 हजार नागरिकों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।

विधायक सदा सरवनकर, बीएमसी सभागृह नेता विशाख राउत, नगरसेविका प्रीति पाटनकर, और बीएमसी के सहायक आयुक्त किरण दिगावकर भी #Drive_In_Vaccination_Center का उद्घाटन करते समय मौजूद थे



Updated : 4 May 2021 1:46 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top