Home > News Window > कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक , 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक , 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक , 24 घंटे में  1 लाख से ज्यादा केस
X

मुंबई : देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के साथ नई लहर ने आम जनता से लेकर सरकार तक के होश उड़ा रखे हैं. देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर 1 लाख से भी ज्यादा कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. सोमवार को भारत में कोरोना के 1.03 लाख केस सामने आए हैं.

बता दें कि यह आंकड़े राज्यों के द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक है, लेकिन अभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आकड़े आने अभी बाकी हैं. देश में इससे पहले 16 सिंतबर, 2020 को सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए थे. उस वक्त एक दिन में कोरोना के 97,894 केस दर्ज किए गए थे.

महाराष्ट्र में 222 लोगों की मौत

बताते चले कि महाराष्ट्र में कोरोना के केस के साथ बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से भी ज्यादा केस सामने आए हैं और इसी के साथ 222 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं, नागपुर में 24 घंटे में 4 लाख से भी ज्यादा नए केस सामने आए हैं.

इसी के साथ 62 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. पुणे में 6225 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 52 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि, मुंबई में 24 घंटे में 11163 नए पॉजिटिव मिले हैं और 25 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है.

महाराष्ट्र में लगा मिनी लॉकडाउन

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बढ़ते केस को देखते हुए उद्धव सरकार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद से शहर में मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसी के साथ वीकेंड पर महाराष्ट्र में संपूर्ण बंदी होगी, जबकि बाकी दिनों में नाइट कर्फ्यू के साथ दिन में धारा 144 रहेगी और आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को रात में निकलने की इजाजत दी गई है.

तो वहीं, होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह सभी निर्देश आज रात 8 बजे से लागू होगा. इसी के साथ सभी सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ही काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Updated : 5 April 2021 4:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top