Home > News Window > कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई देशवासियों की चिंता , 24 घंटों मे 1 लाख 15 हजार मरीज

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई देशवासियों की चिंता , 24 घंटों मे 1 लाख 15 हजार मरीज

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई देशवासियों की चिंता , 24 घंटों मे 1 लाख 15 हजार मरीज
X

मुंबई : कोरोना ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है लगातार देश के कई राज्यों में कोरोना के आकड़े जिस तरह से लगातार बढ़ रहे है उसको लेकर देश की स्वास्थय मंत्रालय की टीम लगातार इस कोशिश में लगी है की इन आंकड़ों को किसी तरह रोका जाए क्योंकि इन बढ़ते हुए आंकड़ों ने जिस तरह से ऊँची छलांग लगायी है अब इसे जनता नियमो का पालन कर ही कम कर सकती है . पिछले 24 घंटो में 1लाख 15 हजार मरीज पाए गए है और 615 लोगो की मौत हुई है चिंता की बात ये है की पिछले तीन दिनों से देशभर में कोरोना के आंकड़े 1 लाख के पार हो चुके है.और पिछले 24 घंटे के आंकड़े रेकोर्डब्रेक है.

अब तक देशभर में 1 करोड़ 17 लाख 99 हजार 746 मरीजों पाए गए है और एक्टिव मरीजों की संख्या ८ लाख पार कर चुकी है और एक्टिव मरीजों की संख्या के चलते भारत चौथा सबसे बड़ा देश हो गया है.

महाराष्ट्र (३१ लाख १३ हजार ३५४)

केरल (११ लाख ३७ हजार ५९०),

कर्नाटक (१० लाख २० हजार ४३४),

आंध्र प्रदेश (९ लाख ०९ हजार ००२) और

तमिलनाडू (९ लाख ०३ हजार ४७९) इन राज्यों में सर्वाधिक केस है.

देश में पिछले ६ दिनों में कितने आंकड़े बढे देखिये

१ अप्रेल ८१ हजार ३९८

२ अप्रेल : ८९ हजार ०२३

३ अप्रेल : ९२ हजार ९९४

४ अप्रेल : १ लाख ०३ हजार ४९४

५ अप्रेल: ९६ हजार ५६३

६ अप्रेल: १ लाख १५ हजार ३१२

Updated : 7 April 2021 5:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top