Home > News Window > Corona Vaccine:मुंबई-पुणे में अत्यधिक सेंटर,एक दिन में 51,100 लोगों को लगेगा टीका

Corona Vaccine:मुंबई-पुणे में अत्यधिक सेंटर,एक दिन में 51,100 लोगों को लगेगा टीका

Corona Vaccine:मुंबई-पुणे में अत्यधिक सेंटर,एक दिन में 51,100 लोगों को लगेगा टीका
X

मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार से कोरोना का टीकाकरण​ की तैयारियां पूरी हो गई हैं. राज्य में एक दिन में 51,100 हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया जाएगा. महाराष्ट्र में 511 सेंटर्स बनाए गए हैं. टीकाकरण के लिए 16,000 स्टाफ़ को ट्रेनिंग दी गई है. महाराष्ट्र सरकार अब तक 9.30 लाख हेल्थकेयर वर्कर को पंजीकृत कर चुकी है.स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य 10 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है. कोविड टीकाकरण के नोडल अफसर टीपी लहाणे का कहना है कि मुंबई,पुणे में सबसे ज़्यादा सेंटर रखे गए हैं. पहले चरण के लिए पर्याप्त डोज़ की व्यवस्था हो गई है. मुंबई में एक दिन में 12,000 को टीका लगाने की व्यवस्था है.

सबसे ज्यादा 15 बूथ वाला सेंटर बीकेसी में बनाया गया है. यहां एक दिन में 2000 को टीका दे सकते हैं. देश के 18% कोविड केस महाराष्ट्र से है, और 34% मौतें भी इसी राज्य ने देखी हैं.महाराष्ट्र को 9 लाख 25 कोविशील्ड और 20,000 को-वैक्सीन की डोज़ मिली हैं.औरंगाबाद, सोलापुर, नागपुर, मुंबई जेजे मेडिकल कॉलेज और पुणे,अमरावती के सिविल अस्पताल जैसे 6 सेंटर्स में को-वैक्सीन की डोज़ 10,000 लोगों को दी जाएगी, महाराष्ट्र में भी दूसरे चरण के लिए पुलिसकर्मी,सफ़ाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड जैसे फ़्रंटलाइन वर्कर्स 25 जनवरी तक रजिस्टर किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के नोडल अफसर, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, टीपी लहाणे ने साफ़ किया है कि पहले फ़ेज़ के लिए डोज़ पर्याप्त मात्रा में हैं। ये ख़त्म होते होते नए चरण के लिए दूसरी खेप आ जाएगी।

Updated : 16 Jan 2021 9:30 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top