Home > News Window > चीन में एक बार फिर लौटा कोरोना, राजधानी समेत अन्य इलाकों में लगा लॉकडाउन

चीन में एक बार फिर लौटा कोरोना, राजधानी समेत अन्य इलाकों में लगा लॉकडाउन

चीन में एक बार फिर लौटा कोरोना, राजधानी समेत अन्य इलाकों में लगा लॉकडाउन
X

पिक्चर सौजन्य : सोशल मीडिया 

मुंबई : चीन में एक बार फिर से बढ़ा कोरोना वायरस का केस, गुरुवार को चीन में नए कोविद केस मिलने से चीन की सरकार ने चीन की राजधानी बीजिंग समेत उसके आस पास के सभी सीमा बॉर्डर को बंद कर दिया है, चीन में स्कूल, कॉलेज, मनोरंजन स्ठल, दर्शनीय स्थल, समेत दूसरे भीड़ भाड़ वाले इलाकों को बंद कर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके साथ ही सभी घरेलु हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, और चीन सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर जरूर न हो तो घर से बाहर न निकले और जिन्हे घर से बाहर निकलना होगा उनके लिए कोरोना की जाँच जरुरी होगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ( NHC ) के मुताबिक 19 अक्टूबर को कुल 17 मामले दर्ज किये गए थे, और उसके एक पहले यानि 18 अक्टूबर को चार से अधिक मामले दर्ज किये गए। बता दे कि चीन में कुल 8 शहरों में मामले सामने आये है। जिसमे अधिकांश उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी चीन में थे। इसके साथ चीन के दक्षिण और दक्षिण पश्चिम में भी हाल के दिनों में तीन अलग-अलग मामले सामने आए।

चीन के अधिकारीयों के मुताबिक बुजुर्ग दंपति के संपर्क में आने से करीब अन्य 26 लोग सोमवार और मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए.कोविद 19 का पता लगने से पहले बुजुर्ग दंपति ने शानक्सी और गांसु प्रांतों और इनर मंगोलिया के चीनी क्षेत्र की यात्रा की थी। यह कन्फर्म हो गया है कि बुजुर्ग दंपति जोड़ा कोविद फैलने का कारण है। इसकी पुष्टि की गयी है।

Updated : 22 Oct 2021 4:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top