Home > News Window > IPLमे कोरोना की दहशत , फिर भी BCCI ने कहा नहीं रुकेगा IPL

IPLमे कोरोना की दहशत , फिर भी BCCI ने कहा नहीं रुकेगा IPL

डर के साये मे खेल रहे है खिलाड़ी

IPLमे कोरोना की दहशत , फिर भी  BCCI ने कहा नहीं रुकेगा IPL
X

मुंबई: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना क्रिकेट के लिए भी खतरा है। हाल ही में, दिल्ली टीम के खिलाड़ी आर अश्विन ने घोषणा की कि उन्होंने अपने परिवार के कारण आईपीएल से छुट्टी ले ली है, जबकि दूसरी ओर विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ते कोरोना के कारण अपने देश लौटने का फैसला किया है।

अब तक तीन खिलाड़ियों ने आईपीएल छोड़कर घर जाने का फैसला किया है। रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स दोनों ने इस बारे में ट्वीट किया है। RCB के खिलाड़ी एडम ज़म्पा और केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया लौट आए हैं। दूसरी ओर राजस्थान टीम के एक खिलाड़ी ने भी अचानक आईपीएल से हटने का फैसला किया है।

बढ़ते कोरोना और चल रहे आईपीएल मैचों की अब सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। बढ़ते कोरोना और विदेशी खिलाड़ियों की वापसी के मद्देनजर बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल लीग जारी रहेगा । अगर कोई भी जाना चाहे तो जा सकता है। आरसीबी ने एक बयान में कहा कि एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट आए हैं और शेष मैच नहीं खेलेंगे।

Updated : 26 April 2021 4:01 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top