Home > News Window > Corona New Strain महाराष्ट्र में आठ संक्रमित,पांच निकले मुंबई के

Corona New Strain महाराष्ट्र में आठ संक्रमित,पांच निकले मुंबई के

Corona New Strain महाराष्ट्र में आठ संक्रमित,पांच निकले मुंबई के
X

मुंबई। महाराष्ट्र में Corona New Strain से आठ लोग संक्रमित पाये गये हैं. ये लोग ब्रिटेन से वापस लौटे हैं. इन आठ लोगों में से पांच मुंबई के रहने वाले हैं. एक व्यक्ति पुणे का बताया जा रहा है. यह लोग किन- किन लोगों के सपर्क में थे. इस संक्रमण के दौरान किन- किन लोगों से मुलाकात की इसकी पहचान की जा रही है. भारत में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के अबतक 38 मामले सामने आ चुके हैं.महाराष्ट्र में नये कोरोना स्ट्रेन को लेकर उन लोगों पर खास नजर रखी जा रही है

जो हाल में ही ब्रिटेन से लौटे हैं. ब्रिटेन से लौटे लोगों की विशेष जांच भी की जा रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने कहा, हम कॉटेक्ट ट्रेसिंग पर भी काम कर रहे हैं.कोरोना के नये स्ट्रेन को देखते हुए राज्य सरकार ने सतर्कता और बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की ताजा संख्या आज 3282 रही है. ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 2064 और पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो गयी है. महाराष्ट्र में अब संक्रमितों की संख्या 55471 कोरोना के सक्रिय मामले रह गये हैं. अब तक महाराष्ट्र में 19 लाख 42 हजार 136 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

Updated : 2021-01-04T20:41:00+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top