Home > News Window > Nagpur:कड़क लॉकडाउन फिर भी थम नहीं रहा कोरोना,हॉटस्पॉट बनने की राह पर संतरा नगरी

Nagpur:कड़क लॉकडाउन फिर भी थम नहीं रहा कोरोना,हॉटस्पॉट बनने की राह पर संतरा नगरी

Nagpur:कड़क लॉकडाउन फिर भी थम नहीं रहा कोरोना,हॉटस्पॉट बनने की राह पर संतरा नगरी
X

फाइल photo

नागपुर। Nagpur में कड़े लॉकडाउन के बावजूद पिछले 24 घण्टे में 3370 कोरोना के मामले सामने आए हैं,जबकि 16 लोगों की मौत हुई है. अगर महाराष्ट्र के अन्य जिलों की बात करें तो नागपुर मौजूदा समय में कोरोना का केंद्र बना हुआ है और हॉटस्पॉट बनने की राह में अग्रसर है. नागपुर में इस समय सबसे ज्यादा 21,118 कोरोना के एक्टिव केसेज हैं.नागपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही 15 मार्च से 21 मार्च के बीच पूरी तरह से कड़क लॉकडाउन लगाया गया है और आज उसका चौथा दिन है, बावजूद इसके कोरोना मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. कड़े लॉकडाउन के बावजूद भी हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड नागपुर में कायम कर रहे हैं. 15 मार्च को नागपुर में कोरोना के 2200 से ज्यादा मामले सामने आए. 16 मार्च को आंकड़ों में और उछाल आया और कोरोना के कुल 2570 मामले सामने आए,जबकि 18 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. 17-18 मार्च को यानी कुल 24 घण्टे में 3370 मामले दर्ज किए गए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है.

पालघर में स्कूल-कॉलेज बंद

मुंबई के एक रेस्टोरेंट में कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते 245 लोगों पर करीब 19 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा पालघर में स्थिति बिगड़ने के बाद स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और प्राइवेट स्कूल को भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. पालघर के एक हॉस्टल में 30 स्टूडेंट के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है.BMC ने कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट कम बार को सील कर दिया है. इस बार में मौजूद रहे 245 लोगों पर मास्क न पहनने के लिए 19 हज़ार 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Updated : 18 March 2021 10:12 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top