Home > News Window > Covid Update: लगातार दूसरे दिन मिले 1 लाख से कम मरीज

Covid Update: लगातार दूसरे दिन मिले 1 लाख से कम मरीज

Covid Update: लगातार दूसरे दिन मिले 1 लाख से कम मरीज
X

मुंबई : अब लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब कोरोना दम तोड़ने लगा है। जी हां रोजाना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। मौत का सिलसिला भी लगभग थम सा ही गया है। हालांकि यह याद रखना होगा कि कोरोना दम तोड़ रहा है, अभी मरा नहीं है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 92,596 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,90,89,069 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 2219 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। इसके साथ ही देश नें कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,53,528 हो गयी है।

कोविड मामलों में लगातार दूसरे दिन आकंड़ों में यह कमी देखने को मिली है। भारत में COVID19 के 92,596 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,90,89,069 हुई। 2219 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,53,528 हो गई है। 1,62,664 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,75,04,126 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,31,415 है।

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,90,58,360 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,85,967 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,01,93,563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ ही सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 14,196 है जिसमें 3,410 सक्रिय मामले, 10,769 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 57 मौतें शामिल हैं।

Updated : 9 Jun 2021 1:31 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top