Home > News Window > Corona:इन 6 राज्यों में कोरोना ने बढ़ाया सिरदर्द, हो जाएं सावधान

Corona:इन 6 राज्यों में कोरोना ने बढ़ाया सिरदर्द, हो जाएं सावधान

Corona:इन 6 राज्यों में कोरोना ने बढ़ाया सिरदर्द, हो जाएं सावधान
X

फाइल photo

दिल्ली/मुंबई। हेल्थ मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश- में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए संक्रमण के 79.57 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से हैं. भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,52,647 पहुंच गई है और फिलहाल यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 3.8 प्रतिशत है.मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 62,258 नये मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 36,902 नये मामले सामने आए. उसके बाद पंजाब में 3122 और छत्तीसगढ़ में 2665 नये मामले मिले. मंत्रालय के मुताबिक, 10 राज्यों में कोविड-19 के मामले ऊपर जाते दिख रहे हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31,518 की बढ़ोतरी हुई है. देश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या में से महाराष्ट्र, केरल और पंजाब की हिस्सेदारी सामूहिक रूप से 73 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक टीके की 5.8 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. शनिवार सुबह सात बजे तक की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 945168 सत्रों में टीके की 5.81 करोड़ से ज्यादा (58109773) खुराक दी जा चुकी हैं।

Updated : 27 March 2021 7:16 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top