Home > News Window > शूटिंग कर रहे थे फिल्म जुुग जुग जिओ की, जकड़ लिया कोरोना ने!

शूटिंग कर रहे थे फिल्म जुुग जुग जिओ की, जकड़ लिया कोरोना ने!

शूटिंग कर रहे थे फिल्म जुुग जुग जिओ की, जकड़ लिया कोरोना ने!
X

मुंबई। वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों चंडीगढ़ में फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक नीतू, अनिल और वरुण के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। अभी तक तीनों में से किसी ने भी खुद इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। नीतू ने कोविड टेस्ट कराते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'सेफ्टी पहले।'

फिल्म जुग जुग जियो में अनिल कपूर, वरुण धवन के अलावा कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली भी हैं। हालांकि कियारा और प्राजक्ता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नीतू ने फिल्म की शूटिंग करने से पहले एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'सालों बाद सेट पर वापस लौटी हूं। नई शुरुआत के लिए और फिल्मों के मैजिक के लिए, मैं तुम्हारा प्यार और उपस्थिति महसूस कर रही हूं। मां से लेकर कपूर साहब, रणबीर, सभी मेरे साथ रहे। अब मैंने खुद को खुद में ढूंढ लिया है। थोड़ा डर लग रहा है, लेकिन मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ हो।'

Updated : 4 Dec 2020 7:09 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top