हो जाएगी बल्ले-बल्ले:सन्नी देओल के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की बंपर जीत,भाजपा का हो गया सफाया
X
चंडीगढ़। पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त जीत तो भाजपा को हार मिलते दिख रही है. कांग्रेस ने शानदार पर प्रदर्शन करते हुए 200 से ज्यादा वार्ड सीटों पर जीत हासिल कर ली हैं वहीं कई पर आगे चल रही है. भाजपा, अकाली दल और आम आदमी पार्टी का नगर निगम हो या नगर पंचायत हर जगह सफाया होता दिख रहा है. सन्नी देओल के संसदीय क्षेत्र से भी भाजपा का सफाया हो गया है. गुरूदासपुर के सभी 29 सीटों पर भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया है.
किसान आंदोलन के दौरान सन्नी देओल का काफी विरोध हुआ था. गुरदासपुर के अलावा पठानकोट, भठिंडा, कपूरथला में भी कांग्रेस ने अधिकतर वार्ड्स में जीतती दिख रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक पठानकोट कांग्रेस ने 50 में से 37, भठिंडा में 25, कपूरथला नगर निगम में कांग्रेस 43, बाटला में 35 और अबोहर नगर निगम के 49 वार्ड सीटों पर अपना परचम लहराया है. भारतीय जनता पार्टी, अकाली दल और आम आदमी पार्टी का इन चुनाव में सुपड़ा साफ होते नजर आ रहा है.मोदी सरकार द्वारा नये कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का असर पंजाब निकाय चुनाव के परिणामों पर साफ दिख रहा है. नये कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए पंजाब के किसानों ने इसका जमकर विरोध किया है।