Home > News Window > काँग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना के चलते निधन

काँग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना के चलते निधन

काँग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना के चलते निधन
X

मुंबई: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया है. वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे। लेकिन उनका संघर्ष विफल रहा। राजीव सातव ने पुणे के जहांगीर अस्पताल में अंतिम सांस ली।कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बारे में ट्वीट किया।

राजीव सातव 19 अप्रैल से कोरोना के लक्षणों का अनुभव कर रहे थे। 22 को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उनका 23 अप्रैल से पुणे के जहांगीर अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा था। वे 28 तारीख से वेंटिलेटर पर थे।

राजीव सातव ने 22 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण आ रहे हैं। वह कोरोना से संक्रमित थे और उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी ।

राजीव सातव कौन थे?

45 वर्षीय राजीव सातव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के गुजरात प्रभारी और कांग्रेस कार्यकारी समिति के संयोजक थे। शिवसेना के पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े को हराकर राजीव सातव 2014 के लोकसभा चुनाव में हिंगोली से सांसद चुने गए थे।

राजीव सातव के नेतृत्व में कांग्रेस ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी सफलता हासिल की थी. वह फरवरी 2010 से दिसंबर 2014 तक भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे।

चार बार 'संसदरत्न' पुरस्कार

हिंगोली के सांसद के रूप में सातव ने संसद में किसानों के मुद्दे, मनरेगा, सूखा, रेलवे के मुद्दे उठाए। संसद में 1075 प्रश्न पूछे और 205 वाद-विवाद में भी सहभागी हुए। राजीव सातव की 81 प्रतिशत उपस्थिति भी सराहनीय रही है। उन्हें लगातार चार बार 'संसदरत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

राजीव सातव ने खुद 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। हालांकि पिछले साल के राज्यसभा चुनाव में राजीव सातव कांग्रेस कोटे से सांसद चुने गए थे


Updated : 16 May 2021 4:32 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top