Home > News Window > 11 किसानों की मौत पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल,राजधर्म बड़ा या राजहठ

11 किसानों की मौत पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल,राजधर्म बड़ा या राजहठ

11 किसानों की मौत पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल,राजधर्म बड़ा या राजहठ
X

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पिछले कुछ दिनों में 11 किसानों की मौत हो गई और इसके बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार का दिल नहीं पसीज रहा। इस तरह का सवाल कांग्रेस ने उठाया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी? कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसी खबर का उल्लेख करते हुए दावा किया।

पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाइयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा। उन्होंने यह सवाल भी किया, सरकार अब भी अन्नदाताओं नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है? देश जानना चाहता है- राजधर्म बड़ा है या राजहठ? कांग्रेस के दोनों नेताओं ने जिस खबर का हवाला दिया, उसके मुताबिक, दिल्ली के निकट चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले कुछ दिनों में बीमार होने के बाद 11 किसानों की मौत हो चुकी है।

Updated : 12 Dec 2020 8:07 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top