Home > News Window > मिर्जापुर वेब सीरीज की PM-CM से शिकायत,अनुप्रिया बोलीं, जिला हुआ बदनाम

मिर्जापुर वेब सीरीज की PM-CM से शिकायत,अनुप्रिया बोलीं, जिला हुआ बदनाम

मिर्जापुर वेब सीरीज की PM-CM से शिकायत,अनुप्रिया बोलीं, जिला हुआ बदनाम
X

फाइल photo

लखनऊ। मिर्जापुर वेब सीरीज की जैसे ही प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आई लोग इसे देखने टूट पड़े और इसे लेकर कमेंट की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. तमाम फैन्स ने मिर्जापुर 2 को पसंद किया है और उसके बारे में ढेरो ट्वीट किये. अब वेब सीरीज मिर्जापुर मुश्किल में पड़ गई है. यूपी मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वेब सीरीज मिर्जापुर को हिंसक बताते हुए इसके खिलाफ जांच की मांग की है.उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया और सीरीज की जांच की मांग की.

अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी एवं माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है, यह समरसता का केंद्र है, मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है. इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है.'अपने अगले ट्वीट में अनुप्रिया ने लिखा, 'मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए @PrakashJavdekar @narendramodi @myogiadityanath.'

Updated : 26 Oct 2020 2:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top