Home > News Window > CM उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस व राज ठाकरे की सुरक्षा घटाई,बुलेटप्रूफ गाड़ी भी गई

CM उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस व राज ठाकरे की सुरक्षा घटाई,बुलेटप्रूफ गाड़ी भी गई

CM उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस व राज ठाकरे की सुरक्षा घटाई,बुलेटप्रूफ गाड़ी भी गई
X

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा कम कर दी है. अब फडणवीस की सुरक्षा में पहले से कम सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी भी वापस ले ली गई है. बीजेपी ने राज्य सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है.

फडणवीस के अलावा राज्य में कई और नेताओं की सुरक्षा कम की गई है. इसमें मनसे चीफ राज ठाकरे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी शामिल हैं. नेताओं की सुरक्षा कम करने का फैसला एक बैठक के बाद लिया गया. बता दें कि हाल के दिनों में पाटिल और फडणवीस ने हर मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है.

विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर और भाजपा विधायक प्रसाद लाड की भी सुरक्षा कम करने का फैसला किया गया है. राज ठाकरे के पास जेड श्रेणी की सुरक्षा है, लेकिन अब उन्हें इसके बदले वाई प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, फडणवीस के काफिले के बुलेटप्रूफ गाड़ी को भी हटाया जाएगा।

Updated : 2021-01-10T15:10:12+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top