Home > News Window > CM ने हिंदुत्व पर BJP पर कसा तंज, कहा- हमने हिंदुत्व ना छोड़ा था और न छोड़ेंगे

CM ने हिंदुत्व पर BJP पर कसा तंज, कहा- हमने हिंदुत्व ना छोड़ा था और न छोड़ेंगे

CM ने हिंदुत्व पर BJP पर कसा तंज, कहा- हमने हिंदुत्व ना छोड़ा था और न छोड़ेंगे
X

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना ने BJP पर तंज कसा है. राज्य में प्राचीन मंदिरों के संरक्षण के लिए अलग निधि का ऐलान करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमने हिंदुत्व ना छोड़ा था और न छोड़ेंगे.' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'राज्य में मंदिरों के संरक्षण के लिए अलग से निधि रखी जाएगी. महाराष्ट्र की संस्कृति को बचाने की कोशिश की जाएगी. इससे आपको भी समझ आएगा कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है.'

बीते दिनों महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच जंग देखने को मिली थी. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व पर सवाल उठाते हुए उन्हें धार्मिक स्थलों को खोलने को कहा था. राज्यपाल ने कहा था, '1 जून से आपने मिशन फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन चार महीने बाद भी पूजा स्थल नहीं खोले जा सके हैं.

यह विडंबना है कि एक तरफ सरकार ने बार और रेस्तरां खोले हैं, लेकिन दूसरी तरफ, देवी और देवताओं के स्थल को नहीं खोला गया है. आप हिंदुत्व के मजबूत पक्षधर रहे हैं. आपने भगवान राम के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी भक्ति व्यक्त की. क्या आपने अचानक खुद को धर्मनिरपेक्ष बना लिया है? जिस शब्द से आपको नफरत है?'

Updated : 16 Dec 2020 2:25 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top