Home > News Window > सिविल कोर्ट ने मनसे को दी चेतावनी, अमेजन के व्यापार में न डालो अड़ंगा

सिविल कोर्ट ने मनसे को दी चेतावनी, अमेजन के व्यापार में न डालो अड़ंगा

सिविल कोर्ट ने मनसे को दी चेतावनी, अमेजन के व्यापार में न डालो अड़ंगा
X

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ई कॉमर्स कंपनी अमेजन भी जारी विवाद में सिविल कोर्ट ने आदेश सुनाया है. दिंदोशी सिविल कोर्ट ने मनसे को अस्थायी रूप से कंपनी के काम या कर्मचारियों के कामों में रोक डालने से मना किया है। कंपनी ने मनसे के खिलाफ सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. इस पार्टी का कहना है कि अमेजन के ऑनलाइन ऐप्स पर मराठी भाषा नहीं है. इस बात को लेकर मनसे ने अमेजन के खिलाफ अभियान भी चलाया था.

मनसे नेता अखिल चित्रे ने कहा, 'हमने देखा की कंपनी कई दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ काम कर रही है, लेकिन मराठी के साथ नहीं. इसे लेकर हमने कंपनी को उनके ऑनलाइन ऐप्स में मराठी भाषा को शामिल करने के लिए लिखा था.' इस दौरान पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच कई बैठकें हुईं, लेकिन एमएनएस की तरफ से डराने वाली कार्रवाई के बाद अमेजन ने सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कंपनी ने एमएनएस के खिलाफ आदेश के लिए कोर्ट में पांच मुकदमे दायर किए हैं। अमेजन की तरफ से अदालत पहुंचे वकील ने कहा, 'प्रतिवादी मनसे वादी अमेजन को धमका रहा है और प्रतिवादी अनुचित लेबर तरीकों का सहारा ले रहा है. वह वादी के कार्यस्थल पर काम कर रहे कर्मचारियों को उकसा रहा है। उसके बाद कोर्ट ने राज ठाकरे और पार्टी के पदाधिकारियों को नोटिस भेजा है।

Updated : 25 Dec 2020 1:08 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top