दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत, 3 दिसंबर को होगी पहली ट्रैन रवाना, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी
X
नई दिल्ली : कोरोना के चलते दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना बंद हो गई थी लेकिन अब फिर शुरू हो रहा है, इसकी जानकारी खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। केजरीवाल ने कहा दिल्ली के अपने सभी बुज़ुर्गों को अब अयोध्या में श्री रामलला के दर्शनों के लिए भेज रहे हैं। अयोध्या के लिए हमारी पहली ट्रेन 3 दिसम्बर को रवाना हो रही है। और इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है.
जो इच्छुक बुजुर्ग नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए जाना चाहते है वे edistrict पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। केजरीवाल ने कहा अगर तीर्थ यात्री की संख्या ज्यादा हो जाएगी तो घबराने की जरूरत नहीं, दूसरी ट्रेन लगवा देंगे पर सबको दर्शन करवाएंगे। बता दे कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रिओं को मुफ्त में यात्रा करवाई जाती है।
दिल्ली के अपने सभी बुज़ुर्गों को अब अयोध्या में श्री रामलला के दर्शनों के लिए भेज रहे हैं। अयोध्या के लिए हमारी पहली ट्रेन 3 दिसम्बर को रवाना हो रही है। Press Conference | LIVE https://t.co/CUtfzUrCHv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 24, 2021