Home > News Window > मुख्यमंत्री की सभी दलों के नेताओ के साथ बैठक खत्म , 8 दिन का कंप्लीट Lockdown लगाने का दिया इशारा

मुख्यमंत्री की सभी दलों के नेताओ के साथ बैठक खत्म , 8 दिन का कंप्लीट Lockdown लगाने का दिया इशारा

मुख्यमंत्री की सभी दलों के नेताओ के साथ बैठक खत्म , 8 दिन का कंप्लीट Lockdown लगाने का दिया इशारा
X

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सभी दलो के प्रमुख के नेताओ के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग की मीटिंग मे लॉकडाउन के विषयों पर चर्चा की गई मुख्यमंत्री ने बताया की किस तरह से फिलहाल लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है कुछ नहीं सुन रहे है और राज्य में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे है ऐसे में 8 दिन का या 15 दिन का कड़क लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए थोड़ी तकलीफ होगी लेकिन करना जरूरी है क्योंकि एक्सपर्ट की भी यही सलाह है की राज्य में14 दिन का लॉकडाउन लगाना चाहिए.

सीएम उद्धव ठाकरे ने क्या कहा

कठिन परिस्थिति में में हम जा जा रहे है

लॉकडाऊन करने का निर्णय लिया जा सकता है

लॉकडाउन पर्याय नहीं लेकिन लोग उसे अब स्वीकार कर रहे है .

वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी लोग पॉजिटिव हो रही है मैंने पीएम से भी बात की है

अब निर्णय लेने का वक्त है

युवा वर्ग अधिक पॉजिटिव हो रहे है

काम से काम 8 दिन का कड़क लॉकडाउन लगाएंगे

सभी बताये क्या करना है

प्लान तैयार करने में एक दो दिन लगेंगे तब तक क्या करे

प्लान तैयार करते वक्त किसे मदद करनी और किसे नहीं ये भी देखेंगे

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा

धन्यवाद हमें आमंत्रित किया इसके लिए धन्यवाद . कोरोंना बढ़ रहा है इसमें दो राय नहीं ,रेमडीसीवीर की कमी है, कोरोना की जाँच कराने पर रिपोर्ट तुरंत आये इसकी व्यवस्था करना जरूरी है, बेड बढाने पड़ेंगे , ऑक्सीजन कैसे मिलेगा इसपर ध्यान देना चाहिए , आप आपने नेताओ को भी समझाए, प्राण जाये लेकिन लॉकडाउन ना हो इसकामैं विरोध करता हूँ और हर संभव मदद करूंगा.

सीएम ने कहा है की धीरे धीरे एक एक कर चीजे शुरू की जाएगी जैसे पहले किया गया था लेकिन सीएम की इस बात का विरोधी पार्टयों ने विरोध किया है और कहा है की लॉकडाउन लगाने की क्या जरूरत है फिलहाल मुख्यमंत्री ने कहा है किस इस मामले में २ दिन में निर्णय लिया जायेगा

Updated : 10 April 2021 8:20 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top