- अब महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों हलौ नहीं वंदे मातरम से होगा संबोधन
- विनायक मेटे दुर्घटना के बाद 2 घंटे तक कोई मदद नहीं, मराठा क्रांति मोर्चा का आरोप, मदद से पहुंची सच्चाई आई सामने?
- काशी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, अब लासलगांव और नांदगांव में करेगी हॉल्ट
- मंत्री पद की शपथ लेने के 4 दिन तक विभागों से वंचित रहने वाले 18 मंत्रियों को मिला उनका मंत्रालय आज
- विद्यांजलि पोर्टल से परिषदीय विद्यालय का हो रहा 'कायाकल्प'
- मुंबई सहित मुंबई के विभिन्न स्टेशनों पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- पटोडा-मंजरसुम्भा मार्ग पर बामदले बस्ती के पास भीषण सड़क हादसा; स्विफ्ट कार - टेंपो में टक्कर 6 की मौत
- अरबपति "बिग बुल ऑफ इंडिया" राकेश झुनझुनवाला का निधन, प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक
- एमजीएम अस्पताल पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे देखे वीडियो मैक्स महाराष्ट्र पर
- शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना हुए घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

CM उद्धव ठाकरे ने तीनों दलों के मंत्रियों को बुलाया,क्या मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा?
X
मुंबई। CM उद्धव ठाकरे ने अपने आधिकारिक आवास 'वर्षा' पर महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दलों के बड़े मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में CM एंटीलिया केस में गिरफ्तार सचिन वझे को लेकर सभी प्रमुख मंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। इस केस से जुड़े अपडेट्स भी वे सभी मंत्रियों को ब्रीफ करेंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और NCP की साझा सरकार है। CM उद्धव के साथ इस बैठक में डिप्टी CM अजित पवार, मंत्री एकनाथ शिंदे, बालासाहब थोरात, अनिल परब और जयंत पाटिल भी मौजूद हैं। बैठक में भाजपा की ओर से लगातार सरकार को घेरे जाने के प्रयास कमजोर करने पर रणनीति बनाई जा रही है।
इस बैठक के बाद सरकार डैमेज कंट्रोल के लिए पुलिस के कुछ बड़े अधिकारियों का तबादला कर सकती है। जिसमें सबसे पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का नाम सामने आ रहा है। चर्चा यह भी है कि इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। बता दें कि धनंजय मुंडे प्रकरण, टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत का मामला और सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद से सरकार लगातार बैकफुट पर है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। एक घंटे चली इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि पवार के कहने पर ही मंगलवार को उद्धव ने मंत्रियों की यह बैठक बुलाई है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर है। भाजपा नेता राम कदम ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कई सवाल उठाएं हैं।