Home > News Window > हत्या के आरोप मे फरार पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार

हत्या के आरोप मे फरार पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार

हत्या के आरोप मे फरार पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार
X

मुंबई : छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस में दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट जीत चुके वॉन्टेड पहलवान सुशील कुमार को रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया। सुशील के साथ अजय कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने मंलगवार को खारिज कर दी थी।

क्या था मामला ?

छत्रसाल स्टेडियम में हुई हिंसा में ग्रीको रोमन रेसलर सागर की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार थे। सागर की मौत सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार से हुई है। किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से बहुत तेजी से मारे जाने से सागर के सिर पर गंभीर चोट थी। सिर फटने से काफी मात्रा में खून बह गया था। सागर के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। जांच में पता चला कि सागर की फावड़े के हत्थे से पिटाई की गई थीऔर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई थी।

सुशील के अलावा इस हत्याकांड में सिर्फ अजय कुमार सहरावत की भी गिरफ्तारी की गयी है.





Updated : 23 May 2021 12:43 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top