Home > News Window > 12 करोड़ वैक्सीन की रकम के लिए की चेक तैयार - उद्धव ठाकरे

12 करोड़ वैक्सीन की रकम के लिए की चेक तैयार - उद्धव ठाकरे

12 करोड़ वैक्सीन की रकम के लिए की  चेक तैयार - उद्धव ठाकरे
X

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को सम्बोधित किया और सीएम ने कहा की हाईकोर्ट ने कहा है लॉकडाउन और कड़ा किया जाना चाहिए या नहीं लेकिन मई नहीं चाहता हूँ इससे और कठोर नियम लागू किये जाए लेकिन आज जो परिस्थिति है उसे कैसे कंट्रोल किया जाए. सीएम ने कहा है कि

केंद्र सरकार से रोजाना 50 हजार रेमडीसीवीर की मांग की थी और 43 हजार मिल रहे है.

ऑक्सीजन के प्लांट लगा रहे है ताकि तीसरी लहर के वक्त परेशानी ना हो .

अस्पतालों में आग की जो घटनाये हो रही है नासिक , परभणी में देखा है दुःख होता है.

बारिश शुरू होने के पहले प्रशाशन ने तैयारी करनी चाहिए ताकि अस्पतालों में नुक्सान ना हो.

कोविड सेंटर के स्ट्रक्चर ऑडिट किये जायेंगे

साल भर में 4 करोड़ लोगो को शिवभोजन का लाभ मिला है.

कामगारों को 9 लाख 17 हजार लोगो को पैसे दिए गए है

घरेलु कामगारों के खाते में पैसे दिए गए है.

आदिवासी परिवार को २ हजार प्रति परिवार देने की शुरुवात की है.

तीसरी लहर का महाराष्ट्र का मुकाबला करने के लिए महाराष्ट्र सक्षम होगा.
जनवरी से वैक्सीन शुरू हुआ है 1 करोड़ 28 लाख लोगो ने वैक्सीन लिया है

1 मई से जो वैक्सीन शुरू होगा 12 करोड़ डोज हम उसकी पूरी कीमत एक चेक में देंगे.

वैक्सीन की सभी कंपनियों से हम बात कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार ने 18 से 44 साल के लोगो के लिए 18 लाख वैक्सीन देने वाले है.जितनी ज्यादा वैक्सीन मिलेगी उतनी देंगे.

Updated : 30 April 2021 3:47 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top