Home > News Window > देखते ही देखते मकान को निगल गई जमीन, मकान के जगह पर 80 फीट का हुआ गड्डा देखें घटना स्थल का वीडियो

देखते ही देखते मकान को निगल गई जमीन, मकान के जगह पर 80 फीट का हुआ गड्डा देखें घटना स्थल का वीडियो

X

चंद्रपुर: घूघस येथिल के अमराई वरदाता में एक सनसनीखेज घटना देखने को मिली। हादसा काफी भयानक था समय रहते ही लोग मकान से बाहर निकल गए थे। एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां रहने वाले गजानन मांडवी का घर अचानक हिलने लगा उसमें से कंपन आने लगी, इससे परिवार के सारे सदस्य डर गए और घर के सारे सदस्य दहशत में घर से बाहर आ गए। घरवालों को लगा कि शायद भूकंप आया है, लेकिन मकान की दीवारों से जोर के वाइब्रेट होने की आवाज आ रही थी।

मकान में रहने वालों के मकान खाली करके बाहर निकलने के कुछ समय बाद ही घर अचानक से जमींदोज हो गया। जहां पर मकान था वहां पर 80 फीट का एक गड्ढा हो गया है। नागरिकों का आरोप है कि घटना वेकोली के खनन के कारण हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता सैयद अनवर ने मौके पर पहुंचे और सामान्य वितरण अधिकारी घुमाने से बिजली आपूर्ति बंद करने को कहा साथ ही फोन करके प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर बबन राव पुसते को बुलाया। इस हादसे जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। चौकाने वाली बात तो यह है कि सिर्फ मकान पूरी नींव के साथ जमीदोज हुआ।

महाराष्ट्र के चंद्रपुर की घटना देखते ही देखते सारा घर जमीन में समा गया, घर अस्सी फीट अंदर धंसा इलाके में लगा लोगों का तांता लग गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी आए मौके पर जांच जारी है हादसे की असली वजह की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को पुलिस ने अपील करके कम किया है लेकिन लोग इसको लेकर अभी देखने के लिए आ रहे है। इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है क्योंकि लोगों को डर है कि इस तरह का हादसा और भी हो सकता है।

Updated : 27 Aug 2022 7:38 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top