Home > News Window > अब्दुल कलाम पर पाटिल के दिए बयान की हुई किरकिरी,शिवसेना-कांग्रेस ने फटकारा

अब्दुल कलाम पर पाटिल के दिए बयान की हुई किरकिरी,शिवसेना-कांग्रेस ने फटकारा

अब्दुल कलाम पर पाटिल के दिए बयान की हुई किरकिरी,शिवसेना-कांग्रेस ने फटकारा
X

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को उस वक्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब उन्होंने कहा नरेन्द्र मोदी ने 2002 में एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का राष्ट्रपति बनाया था. पाटिल ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा देशभक्त मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, वह केवल उनके खिलाफ है जो 'स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं। 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई सामान्य लोगों को अवसर दिए। एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का राष्ट्रपति बनाया।

कलाम को राष्ट्रपति उनके धर्म के कारण नहीं बल्कि वैज्ञानिक के तौर पर उनके योगदान को देखते हुए बनाया गया था. पाटिल के इस बयान पर उनकी खूब किरकिरी हो रही है। क्योंकि कलाम जुलाई 2002 में राष्ट्रपति बने थे जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि कलाम को राष्ट्रपति बनाना वाजपेयी का 'मास्टरस्ट्रोक' था. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लों{ढ़े ने भी इस बयान के लिए पाटिल को फटकार लगाई।

Updated : 21 Feb 2021 2:51 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top