Home > News Window > तबादले को चुनौती,SC की ना,HC की हां,पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दायर की यह याचिका

तबादले को चुनौती,SC की ना,HC की हां,पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दायर की यह याचिका

तबादले को चुनौती,SC की ना,HC की हां,पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दायर की यह याचिका
X

मुंबई। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंहने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने गुरुवार को उच्च न्यायालय में अपने तबादले को चुनौती दी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर दी गई याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था.परमबीर सिंह ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट जाने की स्वतंत्रता दी जाती है. अदालत ने कहा था कि इस बात में कोई शक नहीं है कि मामला 'बेहद गंभीर' है, लेकिन सिंह को पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के पास जाना चाहिए था. राज्य के गृहमंत्री देशमुख का कहना है कि अगर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर के आरोपों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जांच के आदेश देते हैं, तो वे इसका स्वागत करेंगे।

मनसुख को दिया गया था जबरन क्लोरोफॉर्म, ATS को संदेह

एटीएस का कहना है कि हत्या से पहले शायद मनसुख हिरेन को जबरन क्लोरोफॉर्म दिया गया था। एटीएस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह संदेह जाहिर किया है, जिसके मुताबिक उनकी मौत से पहले ही उनके शरीर पर चोट के निशान थे। मनसुख हिरेन की लाश 5 मार्च को मुंबई के पास एक क्रीक पर मिली थी। फिलहाल एनआईए की ओर से मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले की जांच की जा रही है और इस केस की भी जांच वह अपने हाथों में ले रही है। फिलहाल जांच अधिकारी यह जानने में जुटे हैं कि अपराध के वक्त निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे मौके पर मौजूद था या नहीं।

Updated : 25 March 2021 10:28 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top