Home > News Window > तिरंगे का जिसने अपमान किया उसे पकड़ो, PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार

तिरंगे का जिसने अपमान किया उसे पकड़ो, PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार

तिरंगे का जिसने अपमान किया उसे पकड़ो, PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार
X

नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्‍ली में हुई हिंसा पर चर्चा करते हुए कहा, 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है. पीएम की इस टिप्‍पणी पर कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है. टिकैत ने कहा है कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है.सारा देश तिरंगे से प्‍यार करता है और उसका सम्‍मान करता है. जिस किसी ने भी तिरंगे का अपमान किया है उसे पकड़ना चाहिए. कृषि कानून पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि बंदूक की नोंक पर बातचीत नहीं हो सकती है.

गौरतलब है कि कि मन की बात में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ है. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है.बता दें कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान कुछ उपद्रवियों ने लाल किले पर उस स्थान पर निशान साहिब का झंडा फहरा दिया था, जहां प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराते हैं।

Updated : 31 Jan 2021 1:58 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top