Home > News Window > NHAI केंचुए की तरह भी नहीं कर सकते काम: नितिन गडकरी

NHAI केंचुए की तरह भी नहीं कर सकते काम: नितिन गडकरी

NHAI केंचुए की तरह भी नहीं कर सकते काम: नितिन गडकरी
X

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में काम की सुस्त रफ्तार से काफी नाराज हैं. गडकरी ने एनएचएआई में 'देरी' की कार्य संस्कृति पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि अब समय आ गया है जबकि 'गैर-निष्पादित आस्तियों' को बाहर का रास्ता दिखाया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग परियोजनाओं में देरी कर रहे हैं और अड़चनें पैदा कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि एनएचएआई अक्षम अधिकारियों का 'स्थल' बना हुआ है, जो अड़चनें पैदा कर रहे हैं. ये अधिकारी प्रत्येक मामले को समिति के पास भेज देते हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जबकि ऐसे अधिकारियों को 'निलंबित' और बर्खास्त किया जाना चाहिए और कामकाज में सुधार लाया जाना चाहिए।

गडकरी ने द्वारका में एनएचएआई के भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही. इस भवन को बनने में नौ साल लगे हैं. उन्होंने कहा कि यहां ऐसे एनपीए हैं जो केंचुए की तरह भी काम नहीं कर सकते हैं. यहां उन्हें रखा जाता है और पदोन्नत किया जाता है. मंत्री ने कहा, ''इस तरह की विरासत को आगे बढ़ाने वाले अधिकारियों के रवैये पर मुझे शर्म आती है.'' एनएचएआई के भवन के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताते हुए गडकरी ने कहा, ''ये अधिकारी फैसले लेने में विलंब करते हैं और जटिलताएं पैदा करते हैं. ये मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम), महाप्रबंधक (जीएम) स्तर के अधिकारी हैं जो बरसों से यहां जमे हैं।

Updated : 26 Oct 2020 7:40 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top