Home > News Window > विडिओ कॉन्फ्रेंस ने न्यूड दिखे सांसद , बाद मे माफी मांगी

विडिओ कॉन्फ्रेंस ने न्यूड दिखे सांसद , बाद मे माफी मांगी

विडिओ कॉन्फ्रेंस ने न्यूड दिखे सांसद , बाद मे माफी मांगी
X

मुंबई : कनाडा के पोंटिएक क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद विलियम अमोस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान नग्न अवस्था में दिखाई दिए. दरअसल कोरोना की माहमारी के चलते कनाडा के सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा के लिए जुड़े थे लेकिंन चरचा शुरू होने के पहले स्क्रीन पर सांसद पूरी तरह नग्न अवस्था में दिखाई दिए

सांसद अमोस ने ईमेल द्वारा माफ़ी मांगी और कहा की जॉगिंग से आने के बाद मै काम के लिए तैयार हो रहा था और कपडे बदल रहा था और उसी वक्त गलती से मेरा वीडियो शुरू हो गया और इस गलती के लिए सदन के सभी सदस्यों से माफ़ी चाहता हूँ. मानता हूँ ये गलती हुई है लेकिन दोबारा ऐसा नहीं होगा.

लेकिन विरोधी पार्टी क्यूबेकोइस पार्टी के सांसद क्लाउडे बेलेफियोलिने प्रश्नकाल के मुद्दे पर इस विषय पर चर्चा की.

Updated : 16 April 2021 9:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top