Home > News Window > साल के आखिर तक देश में सभी लोगो को लगेगी वैक्सीन- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

साल के आखिर तक देश में सभी लोगो को लगेगी वैक्सीन- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

साल के आखिर तक देश में सभी लोगो को लगेगी वैक्सीन- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
X

मुंबई : देश में कई महीनों से टीकाकरण अभियान जारी है। बहुत से लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हर वर्ग के लोगो तक वैक्सीन धीरे-धीरे पहुंच रही है। लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोगो को टीकाकरण होना बाकी है। इसी के मद्देनजर भारत सरकार ने इस साल के आखिर यानी की दिसंबर 2021 के आख़िर तक देश में 'सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की योजना' बना ली है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने जानकारी दी है कि, "सरकार ने कई सारी फार्मा कंपनियों से चर्चा के बाद दिसंबर के आख़िर तक देश के सभी लोगों को टीका लगाने फैसवा किया है और साथ ही कार्य योजना तैयार की है।"

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए वैक्सीन की लगभग 250 करोड़ डोज़ का उत्पादन करना होगा।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रेड्डी ने कहा, "रूस की स्पुतनिक वैक्सीन कल हैदराबाद पहुंच चुकी है। इसके अलावा फ़ाइज़र और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन लाने के लिए भी चर्चा की जी रही है।

Updated : 3 Jun 2021 10:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top