Budget 2021 live updates: महाराष्ट्र के इन शहरों में दौड़ेगी मेट्रो
X
मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रुपये की राशि आवंटित की है, जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है। मेट्रो को 11 हजार करोड़ बजट की घोषणा के तहत देशवासियों को लाइट, नियो व वाटर मेट्रो की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही सीतारमण ने कई नए कॉरिडोर्स का ऐलान किया.दिल्ली में कीर्ति नगर से द्वारका सेक्टर 25 तक नियो मेट्रो का कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है. पहले लाइट मेट्रो की ही परियोजना थी,
बाद में शहरी विकास मंत्रलय ने इसे बदलकर नियो मेट्रो का निर्माण करने का प्रस्ताव किया है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण कहा है कि 46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी. इसके अलावा एनआरपी 2030 बनकर तैयार है.लोकसभा में बजट पढ़ते समय वित्तमंत्री ने देश के कई राज्यों के साथ ही महाराष्ट्र के संदर्भ में भी एक बड़ी घोषणा की है. निर्मला सीतारमण ने महाराष्ट्र के नागपुर में चल रहे मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 5976 करोड़ रुपये और नाशिक मेट्रो के लिए 2092 करोड़ रुपये के प्रावधान किये जाने का ऐलान किया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि भविष्य में भारत में मेट्रो लाइट और मेट्रो नैनो टेक्नोलॉजी के आधार पर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली स्थापित किये जाने की घोषणा की है. देश के टू टीयर और वन टीयर शहरों के अगल बगल के भागों के में मेट्रो का नेटवर्क तैयार किया जायेगा. नागपुर के दूसरे चरण में मेट्रो का काम होगा और नासिक में भी मेट्रो शुरू होने की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है. नासिक मेट्रो के लिए केंद्र सरकार द्वारा पहली बार निधि उपलब्ध कराई जा रही है।






