Home > News Window > सांसों की ज़रूरत है जैसे, ज़िंदगी के लिए... को-एक्टर का बड़ा खुलासा

सांसों की ज़रूरत है जैसे, ज़िंदगी के लिए... को-एक्टर का बड़ा खुलासा

सांसों की ज़रूरत है जैसे, ज़िंदगी के लिए... को-एक्टर का बड़ा खुलासा
X

मुंबई। Rahul Roy Health Update : 1990 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' से रातोंरात स्टार बने एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहुल रॉय करगिल में फिल्म 'LAC - लिव द बैटल' की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान वह ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए. उन्हें तुरंत श्रीनगर से इलाज के लिए मुंबई भेजा गया. अब इस फिल्‍म के निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता ने उनकी हेल्‍थ अपडेट दी है.गुप्ता ने बताया कि, राहुल रॉय की हालत अब स्थिर है. निर्देशक ने खुलासा किया कि राहुल डॉक्‍टर्स की निगरानी में है और बात कर पा रहे हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह राहुल रॉय के अस्पताल के बिल का भुगतान कर रहे हैं क्योंकि वे उनके करीबी दोस्त हैं।

फिल्म में राहुल रॉय के को-स्टार बिग बॉस फेम एक्टर निशांत मलखानी भी उस वक्त वहां मौजूद थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि ये सब मंगलवार को हुआ। उस दिन सुबह से ही उनकी तबियत खराब थी। वह अपने डायलॉग्स भी ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा, शाम के समय राहुल रॉय ने थोड़ा असामान्य बर्ताव करना शुरू कर दिया, इधर-उधर देखने लगे तब हमें लगा कि कुछ गड़बड़ है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फौरन कारगिल के मिलिट्री अस्पताल लेते जाया गया जहां उनका सीटी स्कैन हुआ। इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए राहुल को श्रीनगर ने मुंबई लाया गया।

Updated : 30 Nov 2020 7:59 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top