Home > News Window > Municipal Election:गुजरात निकाय चुनाव भाजपा जीती,आप ने कांग्रेस की सूरत बिगाड़ी

Municipal Election:गुजरात निकाय चुनाव भाजपा जीती,आप ने कांग्रेस की सूरत बिगाड़ी

Municipal Election:गुजरात निकाय चुनाव भाजपा जीती,आप ने कांग्रेस की सूरत बिगाड़ी
X

अहमदाबाद। गुजरात निकाय चुनाव को लेकर मतगणना हो रही है. गुजरात के छह महानगरों के नगर निगमों की कुल 575 सीटों के परिणाम आज आ जायेंगे. यह चुनाव अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अग्निपरीक्षा है. चुनाव में मत डालने के लिए पूरे परिवार के साथ गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भाजपा और कांग्रेस के चुनावी गणित का समीकरण बिगाड़ सकती है.गुजरात नगर निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. अब तक आये 576 सीटों रुझानों में भाजपा 346 पर आगे है. जबकि कांग्रेस और आप की हालत पस्त है. कांग्रेस 55 और आम आदमी पार्टी 13 पर आगे है।

ताजा रुझान-

अहमदाबाद 192 सीटें

बीजेपी-101 पर जीती

कांग्रेस- 15 पर जीती

बीजेपी- 56 पर आगे

कांग्रेस- 19 पर आगे

आप- 0

------------

राजकोट- 72 सीटें

बीजेपी- 64 पर जीती

कांग्रेस- 4 पर जीती

बीजेपी- 3 पर आगे

कांग्रेस-1 पर आगे

आप-0

------------------

सूरत- 120 सीटें

बीजेपी- 51 पर जीती

कांग्रेस- 0 पर जीत

आप- 17 पर जीती

बीजेपी- 39 पर आगे

कांग्रेस- 5 पर आगे

आप- 8 पर आगे

----------------

वडोदरा- 76 सीटें

बीजेपी- 49 पर जीती

कांग्रेस- 7 पर जीती

आप- 0

बीजेपी- 17 पर आगे

कांग्रेस- 3 पर आगे

---------------

जामनगर 64

बीजेपी - 50 जीत

कोंग्रेस 11 जीत

BSP-3 जीत

--------------

भावनगर 52

बीजेपी - 40 जीत

कोंग्रेस - 8 जीत

बीजेपी - 1 आगे

कोंग्रेस - 3आगे

Updated : 23 Feb 2021 4:04 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top