Home > News Window > Kolkata:BJP की युवा लीडर पामेला गोस्वामी कोकीन के साथ अरेस्ट,ट्विटर यूजर्स ने लिए ये मजे

Kolkata:BJP की युवा लीडर पामेला गोस्वामी कोकीन के साथ अरेस्ट,ट्विटर यूजर्स ने लिए ये मजे

Kolkata:BJP की युवा लीडर पामेला गोस्वामी कोकीन के साथ अरेस्ट,ट्विटर यूजर्स ने लिए ये मजे
X

कोलकाता। बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की महासचिव, पामेला गोस्वामी के कोकेन के साथ गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा है। कई तरह के मीम्स के जरिए लोग भाजपा को निशाना बना रहे हैं। ट्विटर यूजर्स के निशाने पर सिर्फ भाजपा नहीं है बल्कि मामले पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए लोग मीडिया पर भी तंज कस रहे हैं। यूजर्स इस मामले की तुलना रिया चक्रवर्ती ड्रग केस से भी कर रहे हैं, जिसे लेकर मीडिया में खूब हो-हल्ला मचा था।

विनय कुमार दोकानिया नाम के एक यूजर ने लिखा, 'बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी बंगाल में 100 ग्राम कोकेन के साथ गिरफ्तार हो गईं। इस मामले में एनसीबी क्या कर रहा है? क्या अर्णब गोस्वामी इस मामले में कड़ी सजा के लिए चिल्ला रहे हैं?' हितेन पीठाद्या नाम के एक यूजर ने पामेला की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए लिखा कि उम्मीद करें बीजेपी किसी भी समय 100 ग्राम कोकेन को कानूनी वैधता दे देगी।'

गौरतलब है कि गोस्वामी के साथ युवा मोर्चा में उनके मित्र और सहयोगी - प्रबीर डे- जो कार में थे उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. ये घटना शुक्रवार की शाम को न्यू अलीपुर क्षेत्र में हुई, जब गोस्वामी और उनके सहयोगी एनआर एवेन्यू की एक कैफे की ओर चले, तब पुलिस ने अचानक उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया.जिसमें उनके पर्स और कार में सीट के नीचे कथित तौर पर 100 ग्राम कोकीन मिला. इसके तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. जैसे ही पुलिस ने उन्हें दबोचा,

गोस्वामी चिल्लाने लगीं- पुलिस उन्हें फंसा रही है.गोस्वामी के अंगरक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह भी उसी कार में था. बीजेपी के सम्यक भट्टाचार्य ने कहा, "कानून अपना काम करेगा लेकिन क्या किसी ने कार में कोकीन डाल दी थी? आदर्श आचार संहिता अभी भी लागू किया गया है और पुलिस राज्य के नियंत्रण में है. इसलिए कुछ भी हो सकता है। उधर, तृणमूल कांग्रेस की नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, "मुझे शर्म महसूस हो रही है कि बंगाल में भी ऐसा कुछ हो सकता है. बंगाल में यह भाजपा की उभरती हुई असली तस्वीर है।

Updated : 20 Feb 2021 7:04 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top