Home > News Window > UP:पहले कृषि कानूनों को वापस कराओ,फिर गांव आना,केंद्रीय मंत्री का विरोध,गांव में BJP को 'नो एंट्री'

UP:पहले कृषि कानूनों को वापस कराओ,फिर गांव आना,केंद्रीय मंत्री का विरोध,गांव में BJP को 'नो एंट्री'

UP:पहले कृषि कानूनों को वापस कराओ,फिर गांव आना,केंद्रीय मंत्री का विरोध,गांव में BJP को नो एंट्री
X

फाइल photo

लखनऊ। नये कृषि कानूनों पर BJP के मेगा प्लान पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है. नये कृषि कानूनों के फायदे गिनाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को शामली में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. शामली के भैंसवाल में संजीव बालियान और BJP के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते लोग नजर आये.आंदोलन के बीच किसानों और खाप चौधरियों से बातचीत करने गए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और भाजपा के अन्य नेताओं को शामली जिले में रविवार को किसानों की खासी नाराजगी झेलनी पड़ी,भैंसवाल गांव में खाप चौधरियों ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत कई भाजपा नेताओं से मिलने तक से इनकार कर दिया।

किसानों से बातचीत करने जा रहे भाजपा नेताओं का ग्रामीणों ने ट्रैक्टर लगाकार कई जगह काफिला रोक दिया और भाजपा और मंत्रियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। विरोध के बीच बालियान ने कहा कि चंद लोगों के विरोध से वह रुकने वाले नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा से जुड़े किसान नेताओं और खास तौर से जाट नेताओं को खाप चौधरी और किसानों के बीच पहुंच कर कृषि कानूनों को लेकर भ्रांतियों को दूर करने की जिम्मेदारी दी है. इसी कड़ी में बालियान का काफिला रविवार को भैंसवाल गांव पहुंचा था, जहां पर एकत्र हुए किसानों ने बालियान और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

Updated : 22 Feb 2021 9:26 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top