Home > News Window > बीजेपी नेता वरुण गांधी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, MSP पर अलग कानून लाने की गुजारिश की

बीजेपी नेता वरुण गांधी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, MSP पर अलग कानून लाने की गुजारिश की

बीजेपी नेता वरुण गांधी ने पीएम को लिखी चिट्ठी, MSP पर अलग कानून लाने की गुजारिश की
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा पर बीजेपी नेता वरुण गांधी ने इस फैसले का स्वागत किया है और प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा ,वरुण ने खत को अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर शेयर किया है और ट्वीट कर लिखा 'मैं 3 कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा का स्वागत करता हूं। मेरा विनम्र निवेदन है कि एमएसपी ( MSP ) और अन्य मुद्दों पर कानून की मांग पर भी तत्काल निर्णय लिया जाए, ताकि हमारे किसान आंदोलन समाप्त करके घर लौट सकें।

वही,आंदोलन में मारे गए सभी 700 किसानों को वरुण गांधी ने एक एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की है। जिससे पीड़ित परिवार आसानी से अपनी जिंदगी गुजर बसर कर सके.साथ ही वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री पर तत्काल करवाई करने की भी मांग की है।





Updated : 20 Nov 2021 2:00 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top