BJP नेता मधुकर कांबले की मंत्रालय के सामने पिटाई, वीडियो वायरल
X
मुंबई। मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे स्मारक समिती के पूर्व उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मधुकरराव कांबले को एक युवक ने धुनाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया है। मुंबई में इस विडियो के वायरल होने के बाद मॅक्स महाराष्ट्र से मधुकरराव कांबले ने संपर्क किया और बताया कि इस समय मैं अकोला में हूं। यह घटना एक सप्ताह पहले की है। यह युवक मुझे बदनाम करने के लिए कोशिश कर रहा है। मॅक्स महाराष्ट्र ने इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो मंत्रालय के प्रवेश द्वार के सामने का ही है।
भाजपा नेता पूर्व मंत्री (महामंडल / समिती प्रमुख) मधुकरराव कांबले भाजपा के फेमश नेता है। इसके पहले कांबले कई दलों में काम कर चुके है। भाजपा सरकार में मधुकरराव कांबले को साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे स्मारक समिती के पूर्व उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मिलने के बाद कांबले पर अनेक युवकों से पैसे उगाही करने का आरोप लगा है। इस मारपीट का यह वीडियो उस्मानाबाद के क्षीरसागर नाम का मातंग समाज का युवक है, जिससे कांबले ने विधान परिषद या महामंडल पर नियुक्ती करने के लिए इस युवक से ₹.६० लाख रुपये लिए थे। परंतु 2 वर्ष होने के बाद न काम हुआ न पैसा वापस किए। इसलिए इस युवक ने सरेआम कांबले की गाडी रोककर मारपीट कर वीडियो वायरल कर दिया।