- अमिताभ बच्चन से मिले नितिन गडकरी
- किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने पर जल्द फैसला करे राज्य सरकार
- रायगढ़ में संदिग्ध बोट मिलीं, घातक हथियार बरामद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्न
- 7 भारतीय और 1 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक, सरकार की बड़ी कार्रवाई
- अंत: बीड के पुलिस उप अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है....
- पालघर जिले में हाथी रोग नियंत्रण को लेकर अजित पवार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए, एकनाथ शिंदे सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जाहिर की असमर्थता
- सैयामी खेर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए प्रतीक गांधी के साथ नज़र आएंगी
- बेस्ट की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सितंबर से सड़कों पर उतरेगी, यह यह तस्वीर
- बाढ़ प्रभावित सूखाग्रस्त घोषित करें नहीं कुर्सियों खाली करें... ईडी सरकार हाय हाय.. का आज भी नारा.
- ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हुआ मकान, मैक्स महाराष्ट्र पर लाइव वीडियो

BJP नेता मधुकर कांबले की मंत्रालय के सामने पिटाई, वीडियो वायरल
X
मुंबई। मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे स्मारक समिती के पूर्व उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मधुकरराव कांबले को एक युवक ने धुनाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया है। मुंबई में इस विडियो के वायरल होने के बाद मॅक्स महाराष्ट्र से मधुकरराव कांबले ने संपर्क किया और बताया कि इस समय मैं अकोला में हूं। यह घटना एक सप्ताह पहले की है। यह युवक मुझे बदनाम करने के लिए कोशिश कर रहा है। मॅक्स महाराष्ट्र ने इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो मंत्रालय के प्रवेश द्वार के सामने का ही है।
भाजपा नेता पूर्व मंत्री (महामंडल / समिती प्रमुख) मधुकरराव कांबले भाजपा के फेमश नेता है। इसके पहले कांबले कई दलों में काम कर चुके है। भाजपा सरकार में मधुकरराव कांबले को साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे स्मारक समिती के पूर्व उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मिलने के बाद कांबले पर अनेक युवकों से पैसे उगाही करने का आरोप लगा है। इस मारपीट का यह वीडियो उस्मानाबाद के क्षीरसागर नाम का मातंग समाज का युवक है, जिससे कांबले ने विधान परिषद या महामंडल पर नियुक्ती करने के लिए इस युवक से ₹.६० लाख रुपये लिए थे। परंतु 2 वर्ष होने के बाद न काम हुआ न पैसा वापस किए। इसलिए इस युवक ने सरेआम कांबले की गाडी रोककर मारपीट कर वीडियो वायरल कर दिया।