Home > News Window > 'भाजपा को सिर्फ बंगाल की पड़ी है,बेलगाम की नहीं आखिर क्या कहना चाह रहे हैं संजय राउत

'भाजपा को सिर्फ बंगाल की पड़ी है,बेलगाम की नहीं आखिर क्या कहना चाह रहे हैं संजय राउत

भाजपा को सिर्फ बंगाल की पड़ी है,बेलगाम की नहीं आखिर क्या कहना चाह रहे हैं संजय राउत
X

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. राउत ने शनिवार को कहा, 'बीजेपी और केंद्र पश्चिम बंगाल में हिंसा की तो खूब बातें करते हैं कि वहां उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है पर बेलगाम किसी को नहीं दिख रहा है. बेलगाम में बीते आठ दिनों से लगातार मराठी बोलने वाले लोगों पर हमले किए जा रहे हैं. कोई भी उनकी बात नहीं कर रहा है। 'मैं सीएम उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वो एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बेलगाम जाएं और हमारे लोगों पर हो रहे इस हमले के मुद्दे को उठाएं।

कथित तौर पर 12 मार्च को कर्नाटक रक्षा वेदिक कार्यकर्ताओं ने बेलगाम में मराठी भाषा में लिखे बोर्ड और होर्डिंग्स को उखाड़ दिया था. साथ ही कुछ मराठी होर्डिंग्स को काला कर दिया. इसको लेकर बेलगाम में कुछ हिंसा की भी खबरें आई हैं. बेलगाम में इस तरह का मामला सामने आने के बाद शिवसेना ने इस पर आपत्ति जताई है। बेलगाम के मुद्दे पर महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बीते 70 साल से अधिक समय से यह विवाद कायम है. बेलगाम और इससे सटे अन्य क्षेत्र मराठी बाहुल्य है. जो पूर्व में बांबे प्रेसिडेंसी का हिस्सा भी रहा है. पर आजादी के बाद साल 1956 में नए राज्य के पुनर्गठन में यह क्षेत्र कर्नाटक में चला गया।

Updated : 13 March 2021 12:48 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top