- गाय को बचाने की कोशिश में चार की मौत...!
- तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म दोबारा आधिकारिक तौर पर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का भव्य तरीके से शुरुआत की, देखिये तस्वीर
- सलमान रुश्दी पर हमला: विश्व प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला?शक की सुई किस ओर
- बिन चेहरे और बिन विभाग की निष्क्रिय सरकार!
- न्यूड फोटोशूट मामला, रणवीर सिंह को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस
- नासिक में मिलावटी तेल, तो पुणे में मिलावटी घी बरामद महाराष्ट्र एफडीए की कार्रवाई जारी
- एकनाथ शिंदे दूसरा सेना भवन बना सकते, मंदिर बना सकते उसमें विराजमान करने के देवता कहां से लाएंगे, देवता पहले से ही शिवसेना भवन में है - जयंत पाटील
- एकनाथ शिंदे पर तेजस्वी यादव का तंज, राजद के ट्रोल से केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट डिलीट
- उत्तर प्रदेश सरकार की पहल अब श्रमिकों के बच्चे पढ़ सकेंगे बोर्डिंग स्कूल में
- अमरावती उमेश कोल्हे हत्याकांड में NIA ने 10वें आरोपी को किया गिरफ्तार

गुपकर पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने, नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को
Xफाइल photo
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार को गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) को लेकर उस पर निशाना साधे जाने के बाद पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि इस मामले में शाह का बयान भ्रामक, शरारतपूर्ण और सरासर झूठ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस पीएजीडी में शामिल नहीं है और वह जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ रही है ताकि भाजपा का 'जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो सके।
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पीएजीडी को गुपकर गैंग करार दिया और आरोप लगाया कि वह जम्मू एवं कश्मीर में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप चाहता है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू एवं कश्मीर को आतंक और उत्पात के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पीएजीडी के कदमों पर पार्टी का रुख साफ करने को कहा।
इसके जवाब में सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर कहा, आए दिन झूठ बोलना, कपट फैलाना और नए भ्रमजाल गढ़ना मोदी सरकार का चाल, चेहरा और चरित्र बन गया है। शर्म की बात तो यह है कि देश के गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी को दरकिनार कर जम्मू, कश्मीर तथा लद्दाख पर सरासर झूठी, भ्रामक व शरारतपूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, कांग्रेस कड़े शब्दों में अमित शाह व मोदी सरकार के मंत्रियों के आचरण की निंदा करती है तथा याद दिलाती है कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख को लेकर उनका आचरण ऐसा ही है, जैसा कि नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। सुरजेवाला ने इस बात पर जोर दिया, कांग्रेस पार्टी पीएजीडी का हिस्सा नहीं है।