बिहार के तीन दिन के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का इस्तीफा
Team MaxMaharashtra Hindi | 19 Nov 2020 4:34 PM IST
X
X
पटना। बिहार के नये शिक्षा मंत्री बनाये गये मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुरूवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. मेवालाल चौधरी ने कुछ ही दिन पहले शिक्षा मंत्री पद की शपथ ली थी. मेवालाल ने भ्रष्टाचार के आरोप के बाद यह कदम उठाया है. इस्तीफे से पहले उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की.
भ्रष्टाचार पर नीतीश कुमार सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को देखते हुए मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दिया है.बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने मेवालाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाये जाने की भी मांग कर रहे थें. मेवालाल ने अपने उपर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए इससे पहले कहा था कि वह आरोप लगाने वाले पर 50 करोड़ की मानहानि करेंगे, उन्होंने तेजस्वी यादव को बहस करने की भी चुनौती दी थी।
Updated : 19 Nov 2020 7:25 PM IST
Tags: Mevalal Chaudhary
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire